यह महाविद्द्यालय छत्तीसगढ़ शासन,उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर(छ.ग.) से सम्बंध एवं मान्यता प्राप्त है|इस महाविद्द्यालय की स्थापना 28 अगस्त 1984 / 3 सितम्बर 1984 में हुई थी, स्थापना के समय इसमे कला एवं वणिज्य संकाय खोले गए थे|वर्तमान में इस महाविद्द्यालय में स्नातक स्तर पर कला वणिज्य एवं विज्ञान संकाय तथा स्नातकोत्तर संकाय में हिन्दी , अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, एम.एस.सी.(गणित), एम.कॉम., अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान संकाय विषय में अध्यापन किया जाता है|